नहीं रहे शहर के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान स्पेक्ट्रम इंस्टीच्यूट के फाउंडर संजय कुमार सिंह

▪ छात्रों व शहर के गणमान्य लोगों ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि



गया (प्रकाश कुमार )। शहर के बेरोजगार युवकों के लिए आशा की सबसे बड़ी किरण साबित हो रहे माधुरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शहर के प्रसिद्ध कंपटेटिव कोचिंग संस्थान स्पेक्ट्रम इंस्टीच्यूट के फाउंडर संजय कुमार सिंह का निधन शुक्रवार की देर शाम लंबी बीमारी के बाद हो गया, वे कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद से लगातार बीमार चल रहे थे, उनके निधन से गया शहर के शिक्षण जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है, उनके निधन पर शनिवार को शहर के बिसार तालाब स्थित स्पेक्ट्रम इंस्टीच्यूट में शोक सभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित छात्रों व शिक्षा प्रेमियों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के अध्यक्ष सह गया महानगर जदयू के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि संजय सर की आकस्मिक मौत से गया सहित आसपास के छात्रों को अपूर्णीय क्षति पहुंची है इसकी भरपाई संभव नहीं है, वहीं उपस्थित लोगों ने कहा कि संजय सर पिछले 30 सालों से स्पेक्ट्रम इंस्टीच्यूट के माध्यम से बेरोजगार छात्रों का मार्गदर्शन करते आ रहे थे, मौके पर सेंटर डायरेक्टर अभिषेक कुमार के अतिरिक्त शिक्षक मनोज कुमार, रवि कुमार, गौरी कुमार, संजय कुमार सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।