हरसू ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना यज्ञ हवन सम्पन्न


काराकाट, रोहतास, गाथा न्यूज। काराकाट प्रखंड के मोथा गांव में भगवान शंकर अवतार हरसू ब्रह्म बाबा की दो दिवसीय पूजा एवं यज्ञ हवन समारोह धूमधाम से सम्पन हुआ। हरसू ब्रह्म बाबा के वंशज रवि भूषण पांडेय ने बताया कि मोथा गांव में हरसू ब्रह्म बाबा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पचास वर्ष पूर्व हुआ था। हरसू बाबा सेवा समिति का गठन करके दो दिवसीय अनुष्ठान एवं यज्ञ हवन का आयोजन किया गया, बक्सर मठ के नेपाली बाबा के परम शिष्य संपत महाराज ने स्वयं पुरोहित के रूप में उपस्थित हो कर विधि विधान से अनुष्ठान सम्पन्न कराया। संपत महाराज ने अपने शिष्यों के साथ दो दिन लगातार अनुष्ठान कर आज यज्ञ हवन कर कार्यक्रम का समापन किया।


विजय पांडेय, अशोक पांडेय एवं अनिल पांडेय ने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष चैनपुर कैमुर में स्थित हरसू ब्रह्म बाबा की तरह मोथा गांव में भी इनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन में दूरदराज रहने वाले वंशज सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसू ब्रह्म बाबा सेवा संस्थान के विशाल पांडेय, विवेक पांडेय, सुनील पांडेय, मिंटू पांडेय, मनीष पांडे, रोहित पांडेय ने काफी अहम भूमिका निभाई।