प्रतापगढ़, शिवम पंडित। यादव समाज के प्रति निष्ठा एवं विश्वास को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजिनियर पवन यादव ने प्रतापगढ़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती शिव कुमारी यादव निवासी ग्राम जद्दूपुर पोस्ट छितपालगढ़ थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को प्रतापगढ़ से महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है, जिला अध्यक्ष बनने पर संगठन में नई ऊर्जा की वृद्धि होगी, क्षेत्रवासियों ने शिव कुमारी यादव को बधाई दिया वही श्रीमती शिव कुमारी यादव ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश माहीं एडवोकेट जी ने सौंपा है उसे मैं बड़ी ही तन मन धन एवं निष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए लोगों को यादव समाज के प्रति जागरूक करने का पूरा प्रयास करूंगी, श्रीमती शिव कुमारी यादव ने कहा कि यादवों ने पिछड़ों के मान सम्मान व अधिकारों की लड़ाई लड़कर यादव समाज को जागरूक करने के साथ साथ मेहनती प्रतिस्पर्धा कौम भी है जिसके अंदर इच्छाशक्ति आत्मविश्वास दृढ़ संकल्प और लक्ष्य प्राप्त के लिए यादव समाज के अंदर लगन शीलता भी होती है, उधर राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष पवन सिंह यादव ने श्रीमती शिव कुमारी यादव को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी।