राहुल तथा प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध जताने पर मोना को हिरासत में लिए जाने पर कार्यकर्ता हुए आक्रोशित


प्रतापगढ़, शिवम पंडित। हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर गुरूवार को एक्सप्रेस वे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की जबरन गिरफ्तारी का विरोध करने राजभवन निकली कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को पुलिस हिरासत में लिये जाने से यहां कार्यकर्त्ताओं में गुस्सा देखा गया, अपरान्ह यहां क्षेत्रीय विधायक मोना के समर्थकों को सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही यह जानकारी हुई कि राहुल प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध करने निकली विधायक को राजधानी पुलिस ने बीच रास्ते हिरासत में ले लिया, कार्यकर्ता कैम्प कार्यालय पर आ जमे, सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना के समर्थकों ने कहा कि न्याय की आवाज उठाने को लेकर सरकार ने राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी व क्षेत्रीय विधायक मोना को हिरासत में लेकर दमनकारी कदम उठाया है, कार्यकर्ताओं ने हाथरस में मासूम बिटिया के साथ हुए अत्याचार को लेकर प्रमोद तिवारी तथा मोना की अगुवाई में संघर्ष को और तेज किये जाने का भी ऐलान किया, इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख ददन सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, एबादुर्रहमान, विनय पाण्डेय, भूपेन्द्र तिवारी काजू, सिंटू मिश्र, सौरभ शास्त्री, जीतेन्द्र द्विवेदी, आकाश मिश्र, सोनू, प्रीतेन्द्र ओझा, शिवम पाण्डेय, पवन शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, शिव बहादुर सरोज आदि रहे।