मगध एजुकेशनल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में गांधी जयंती मनाई गई


पटना, आशुतोष मिश्रा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है, भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है, उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ऐसे में मगध एजुकेशनल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री अविनाश कुमार, कुशल युवा केंद्र महेंद्रु के संयोजक श्री बलवंत कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना श्री देवेंद्र कुमार, खबर लाइव के मुख्य संपादक श्री आशुतोष कुमार मिश्र ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियों को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है।


इस अवसर पर श्री अविनाश कुमार ने कहा सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, खबर लाइव के मुख्य संपादक श्री आशुतोष मिश्र ने कहा उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है, बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे, श्री बलवंत कुमार ने कहा गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया, श्री देवेंद्र कुमार ने कहा भारत की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने के साथ-साथ उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वच्छता के विषय में भी नई दृष्टि और दर्शन के बारे में भी जाग्रत किया है, इस अवसर पर इग्नू के वरीय काउंसलर मोहम्मद रहमतुल्ला इग्नू के छात्र श्री आशीष कुमार, श्री अभिषेक कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।