कैण्डिल जलाकर युवा इंकाईयों ने बिटिया को दी श्रद्धांजलि


प्रतापगढ़, शिवम पंडित। हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के साथ बर्बरता को लेकर लोगों में आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है, बुधवार की देर शाम सांगीपुर बाजार में युवा इंकाईयों तथा प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्त्ताओं ने कैण्डिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की, युवा इंका कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना को मानवता के लिए झकझोर देने वाली पीड़ादायक घटना भी करार दिया, कैण्डिल मार्च की अगुवाई यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अंशुमान तिवारी ने किया, इस मौके पर ओम पाण्डेय, संतोष सरोज, उमेश पाल, राकेश शुक्ला, रमेश कुमार, संतोष सिंह आदि रहे।