बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी : युवराज सुधिर सिंह


तरैया (सारण), अनूप नारायण सिंह। तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी युवराज सुधिर सिंह ने आज चैनपुरा, गंगोई, नवादा इत्यादि गाँव में जन सम्पर्क किये, जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जो मान सम्मान पिछले 10 सालों से तरैया के बुजुर्ग लोग़ खो चुके है उनको मान सम्मान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, उसके बाद ही विकास होगा, उन्होंने कहा कि वोट हमें ही क्यों दें, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन लोगों ने विकास किया होता तो आज तरैया 10 वें स्थान पर नहीं होता, हर बार पार्टी और जाति के नाम पर आप अपना वोट देकर बेकार किये, दोनों को 5 साल देकर आप लोगों ने देखा आप लोगों ने तरैया का नहीं बल्कि एक पार्टी और जाति का नेता चुने हैं, अब एक बार इस बेटा को मौका दे कर देखिये, आप लोगों का बेटा आप लोगों का खोया हुआ मान सम्मान दिलाकर रहेगा, तरैया को दसवें नम्बर से हटाकर पहले नम्बर पर लाने की पूरा कोशिश करूंगा और जो विकास की गति पिछली 10 सालों से रुकी हुई है उसको फिर से गति से बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगा, युवराज सुधिर सिंह के साथ बेबी सिंह, अजय राय, महेशवर सिंह, चंद्रिका राय, अजय राय, गोलू सिंह, बिकू सिंह, आशीष कुमार, गोविन्द सिंह, राहुल ठाकुर इत्यादि लोग मौजूद थे।