29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया पौधारोपण


गया (प्रकाश कुमार)। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत चेरकी वारलेश रोड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खुरार में सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट रामकुमार एवं सहायक कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह द्वारू पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया। 


मौके पर डिप्टी कमांडेंट राम कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल दशकूपसमा वापी, दशवापीसमो हदः। दशहृदसमो पुत्रो, दधपुत्रसमो दुम।। 


अर्थात एक जलकुंख दस कुएँ के समान है, एक तालाब दस जलकुंड के बराबर है, एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्ष का दस पुत्रों जितना महत्व है, को चरितार्थ करते हुए पौधारोपण किया गया, इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य इंद्रदेव शर्मा, प्रदीपता बहादुर, किरण कुमारी, अंजू सहाना, सशस्त्र सीमा बल निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा सहित कई जवानों व स्थानीय लोगों ने पौधारोपण किया।